सिपाही से करवाई थी उठक-बैठक, दरोगा निलंबित, पदाधिकारी पर गाज गिरनी तय
सिटी पोस्ट लाइव : अररिया के बैरगाछी में एक सिपाही से दरोगा गोविन्द सिंह और कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बर्बरता दिखाई थी, उसका फल उन्हें मिल गया है. इस वीडियो के वायरल होते ही बिहार के पुलिस महानिदेशक ने दरोगा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर भी जांच चाल रही है, उनपर कभी भी गाज गिर सकती है.
बता दें वायरल वीडियो सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोप है कि इस घटना में शामिल ASI गोविन्द सिंह के सामने ही जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने चौकीदार गणेश ततमा से 50 बार उठक बैठक करवाने के साथ पैर पकड़कर माफी भी मंगवायी थी.
क्या था पूरा मामला
तीन दिन पहले सिपाही ने बैरगाछी के पास कृषि विभाग के वाहन से पास की मांग की थी. पास नहीं होने पर सिपाही ने जुर्माना देने की बात कही. अभी इस बात को लेकर बहस चल ही रही थी कि भीतर बैठे कृषि पदाधिकारी गाड़ी से उतरे और सिपाही पर बरस पड़े. उनका गुस्सा इस कदर था कि बेचारा सिपाही उनके सामने नतमस्तक हो गया. उनका साथ देने के लिए ASI गोविन्द सिंह भी मुके पर मौजूद थे. उसने सिपाही को खूब खड़ी खोटी सुनाई.
गुस्से में आग बबूला कृषि पदाधिकारी ने भी जितनी सुनानी थी सुनाया, लेकिन जब इससे भी साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो बीच सड़क उठक बैठक करने का आदेश दे दिया. मरता क्या न करता, बेचारे सिपाही ने उठक-बैठक की. इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पैर पकड़कर माफ़ी मंगवाई.
Comments are closed.