City Post Live
NEWS 24x7

थाने में छापेमारी, थानेदार थाना छोडकर फरार, जानिये क्या है मामला?

शराब माफियाओं और उनसे मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी का अभियान लाने लगा है रंग.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस की नजर  अपने उन पुलिसकर्मियों पर है जो शराब माफियाओं के साथ तालमेल कर शराब के अवैध कारोबार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.मोतिहारी जिले के एसपी नवीन चन्द्र झा  झा ने एक ऐसे ही थानेदार के बारे में शिकायत आने पर थाने में ही छापा मरवा दिया.खबर के अनुसार मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाने में छापेमारी हुई है.छापेमारी की भनक मिलते ही थानेदार थाना छोड़कर फरार हो गया है.मोतिहारी एसपी के आदेश पर एएसपी ने छापेमारी की है.

खबर के अनुसार शराब पकड़ने के एक मामले में तुरकौलिया थाने में एसपी के निर्देश पर छापेमारी हुई. एएसपी मुख्यालय खुद  छापेमारी करने पहुंचे.एसपी को ये शिकायत मिली थी कि शराब बरामद होने पर थानेदार ने केस दर्ज करने की बजाय मामले को रफादफा करने में जुटे थे.थानाध्यक्ष पर कारोबारी से मिलीभगत का आरोप है.छापेमारी में दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी. मालखाना को सील कर दिया गया है और थाने के केस रजिस्टर को जप्त कर लिया गया है.हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.गौरतलब है कि एसपी अजय कुमार झा के एक्शन में आने से ज्यादातर थानेदारों की पतलूनें रोज गीली हो रही हैं.उन्हें खुद जेल जाने का डर हर वक्त सताता रहता है.

गौरतलब है कि एसपी नवीन चन्याद्र झा ने शराब माफियाओं और इनसे संबंध रखनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियान चला रखा है.लगातार छापेमारी हो रही है.शराब की खेप वरामद हो रही है.शराब माफिया के साथ पुलिस की मिलीभगत भी सामने आ रही है.एसपी नवीन चन्द्र झा शराब माफियाओं और शराब के कारोबार में शामिल पुलिसकर्मियों पर कहर बनकर ढा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.