दियारा ईलाके के अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ, एक दर्जन खूंखार गिरफ्तार
दारोगा की हत्या करनेवाले अपराधी देव्मुनी के एनकाउंटर के बाद दहशत में अपराधी और संरंक्षक..
सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले के नवगछिया का गंगा और कोसी का दियारा इलाका (Area of Ganges and Kosi) अपराधियों का सबसे बड़ा बसेरा है. भागलपुर की पुलिस अपराधियों के इस ठिकाने पर लगातार धावा बोल रही है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवगछिया पुलिस जिला की ओर से लगातार दियारा इलाके में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अबतक एक दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधी दबोचे गए हैं. पुलिस का आतंक अपराधियों के सर पर इस कदर छाया हुआ है कि वो ईलाका छोड़ इधर उधर भागने लगे हैं.
पिछले तीन महीनों के दौरान गंगा और कोसी के अलग-अलग क्षेत्रों से डेढ दर्जन आतंक मचाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं. नवगछिया और खगड़िया के दियारा इलाके के आतंक के रूप में जाना जाने वाला एवं पसराहा थानेदार आशीष सिंह (Pasraha SHO Ashish Singh) हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश मुनि का इनकाउंटर में मारा जाना नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि रही. पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से दियारा के किसानों में पुलिस के प्रति विश्वास बढा है और इस साल अपने तैयार फसल को भी काट पा रहे हैं.
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इनामी अपराधी समेत विभिन्न गिरोहों के 23 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गयी है. रेगुलर एवं ऑटोमेटिक कारबाइन समेत 24 की संख्या में राइफल, बंदूक, पिस्टल, देसी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी जिला पुलिस की उपलब्धि रही.उन्होंने कहा कि नवगछिया जिला पुलिस ने दियारा के आतंकियों की गिरफ्तारी को चुनौती के रूप में लिया था और आगे भी उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा. 24 हथियार के साथ 171 कारतूस और 11 खोखा की बरामदगी और कुख्यात दिनेश मुनि का इनकाउंटर में मारे जाने को एसपी उपलब्धि करार दिया. उन्होंने नवगछिया एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में गठित एसआईटी के सूचना पर सक्रियता को अभियान की सफलता के लिए विशेष बताया.
लॉकडाउन में अभियान के दौरान पुलिस ने कुख्या छोटू यादव, वरूणजय ठाकुर, राजेश यादव, मौसम यादव, पप्पू शर्मा, मनोहर यादव, राजा कुमार, रामप्रकाश कुंवर, मो.एकलाख, नागो पंडित, तूफानी यादव, दिलीप यादव, पप्पू यादव, अभिमन्यु यादव, टुन्ना सिंह, कन्हैया साहनी, रविन्द्र चौधरी, मनीष कुमार, चंदन कुंवर, सुरेश कुमार, गोपाल चौधरी जैसे अपराधियों को जेल के सलाखों के भीतर पहुंचाया है.
नवगछिया का दियारा इलाका अपराधियों के लिए पनाह के रूप में जाना जाता है. फसल पकने के दौरान अपराधियों के दहशत का इलाका में खोफ का मंजर रहता था, लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई के कारण इस बार किसान न केवल खेत में लगे अपने फसल को तैयार कर पा रहे हैं, बल्कि बाजार तक पहुंचा रहे हैं. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के कारण दियारा इलाके के संरक्षणदाताओं में खौफ है.
Comments are closed.