सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 2 अगस्त को फल व्यापारी के साथ हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक विशेष टीम का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए पूर्णता अज्ञात कांड का सफल उद्भेदन किया. साथ ही इस घटना में प्रयोग किए दो देसी पिस्टल दो बाइक, 7 हज़ार के क़रीब नक़द रुपए, लूट के पैसे से खरीदे गया आभूषण एवं मोबाइल इत्यादि को बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि खुद फल व्यवसाई आसिफ अली के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया था. आसिफ अली फल बेचने के लिए मोहम्मद राजा को दिया करता था. जिसमें मोहम्मद आसिफ का 2 लाख से अधिक बकाया मोहम्मद राजा के पास था जिसके लिए वह हमेशा मांग करता था. इसी कर्ज को चुकाने के लिए फल व्यवसाई मोहम्मद आसिफ के द्वारा एक योजना बनाया गया कि क्यों ना अपने सहयोगियों के साथ मेरे साथ जाने वाले व्यापारी एवं मेरा भी बैगछीन लो एवं उस लुटे हुए रुपए से मिला हिस्से से अपने कर्ज की अदायगी मुझे कर दो.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना में कुल दो लाख तेतीस हजार रुपए की लूट हुई थी. अपराधियों ने घटना के साजिशकर्ता आशिक का भी बैग छीना था लेकिन उस बैग में मात्र ₹730 थे, लेकिन कांड को गंभीर बनाने के लिए मोहम्मद आसिफ ने प्राथमिकी ने यह उल्लेख किया कि उसके बैग में गल्ले का कुल दो लाख रुपए था. वहीं, दूसरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के ताड़ापर एनएच राजगीर मार्ग के अहले सुबह की है जिसे पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए रात्रि गश्ती के दौरान लूट की योजना बनाते दो अपराधी को हथियार, नक़द रुपए, स्कूटी एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.