City Post Live
NEWS 24x7

पटना में पुलिस ने चटकाई लाठियां, ज्वाइनिंग की मांग कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना का माहौल फिलहाल गरमाया हुआ है. दरअसल, यहां कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे हैं और इसके साथ ही पुलिस लाठी चार्ज भी कर रही है. यह लाठीचार्ज पटना के बेल्ट्रॉन भवन के बाहर किया गया.

दरअसल, ज्‍वाइनिंग की मांग को लेकर पटना के बेल्‍ट्रॉन भवन पर हंगामा कर रहे कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. खबर की माने तो, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर पक्‍की नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्‍होंने अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी थी. मिली जानकारी के अनुसार अभ्‍यर्थियों को मनाने के लिए मजिस्‍ट्रेट मौके पर पहुंचे थे लेकिन जब काफी देर बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी तब पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

वहीं अभ्‍यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार दमन कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वे दो साल से ज्‍वाइनिंग के लिए संघर्ष कर रहे है. विभाग की ओर से जारी फाइनल सूची में नाम होने के बावजूद अभ्‍यर्थियों को ज्‍वाइन नहीं कराया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.