पटना शूटआउट, कुख्यात सैंटी दीक्षित की हत्या.
मछुआटोली के आर्यकुमार रोड में आधी रात में अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी.
सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में मंगलवार की आधी रात को शूट आउट की एक बड़ी वारदात हुई है.रात करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली के आर्यकुमार रोड में महाराणा प्रताप भवन के नजदीक मंगलवार की कुख्यात सैंटी दीक्षित को गोलियों से भून डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सैंटी शराब बिक्री, फायरिंग, रंगदारी, हत्या का प्रयास समेत कई मामलों में आरोपी था. लगभग एक साल पहले वह जेल से जमानत पर छूट कर आया था.
थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. वे जल्द गिरफ्त में होंगे। तनाव के मद्देनजर इलाके में पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गई है. सैंटी काजीपुर रोड नंबर दो स्थित घर से गली के रास्ते मछुआटोली पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए बैठे दो अपराधी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. करीब छह गोली सैंटी को लगी और वह जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से खजांची रोड की तरफ भाग निकले.
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े.लोगों ने लहूलुहान हाल में उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भारती कराया. जहां डाक्टरों ने सैंटी को मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने का अवैध कारोबार बताया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि हाल ही में सैंटी ने स्कार्पियो खरीदी थी. इससे तीन महीने पहले एक और कार भी ली थी. अंदेशा है कि अवैध धंधे से अर्जित रुपयों के बंटवारे को लेकर उसकी हत्या की गई.
Comments are closed.