सिटी पोस्ट लाइव: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल धमाके की जांच NIA को सौप दिया गया है. जानकारी के अनुसार NIA ने इस मामले को लेकर अपने लखनऊ यूनिट में FIR दर्ज कर ली है. शुक्रवार को मामले की जांच के लिए NIA की 6 सदस्यीय टीम बिहार आ रही है. NIA की टीम रेलवे स्टेशन ग्राउंड जीरो पर जाकर पार्सल ब्लास्ट मामले का अपने स्तर से छानबीन शुरू करेगी. गौरतलब है कि UP ATS और BIHAR ATS के अलावा तेलंगाना ATS की टीम अब तक संयुक्त रूप से इस मामले का अनुसंधान कर रही है.
UP ATS की टीम ने गुरूवार को पटना में बिहार ATS की टीम के साथ घंटों बैठक की बैठक की और पार्सल ब्लास्ट मामले में अब तक के अनुसंधान और मिले साक्ष्य के आधार पर लंबी चर्चा की. इस दौरान UP ATS और BIHAR ATS ने तेलंगाना ATS का भी मंतव्य लिया और फिर पूरे मामले की एक फाइल बनाकर MHA को भेज दिया. फाइल और केस के अनुसंधान को देखने के बाद ही MHA ने इस ब्लास्ट का जांच का जिम्मा NIA को सौप दिया.
ATS की इन टीमों ने जांच के दौरान अब तक मिले साक्ष्य और नेटवर्क की कड़ियों की फाइल बनाकर गुरुवार शाम को पहले MHA को सौंपा. फिर जब इस मामले का अनुसंधान का जिम्मा MHA ने NIA को सौप दिया, तब NIA को भी जांच से संबंधित एक फाइल दी गई.गौरतलब है कि 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन पर कपड़े की एक गांठ में रखी एक शीशी से विस्फोट हुआ था. यह पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक हुआ था जिसे दरभंगा में मो. सुफियान नाम के व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था. इस मामले की तफ्तीश जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है.
मामले की फॉरेंसिक साइंस लैब FSL की जांच पूरी हो चुकी है. FSL द्वारा ATS बिहार को सौंपी जांच रिपोर्ट के मुताबिक केमिकल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. यह एक केमिकल बम था. कपड़े की गांठ में और पार्सल स्टेशन पर उतर जाने की वजह से यह विस्फोट बड़ा रूप नहीं ले सका.
Comments are closed.