City Post Live
NEWS 24x7

नक्सलियों के निशाने पर बिहार के 14 रेलवे स्टेशन, रेड अलर्ट जारी

कईबार उन्हें ट्रेनों से उतरकर बिहार के जमुई जिले के जंगल की तरफ जाते देखा गया है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :  बिहार में लाल आतंक को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के  अनुसार नक्सलियों के निशाने पर बिहार के 14 रेलवे स्टेशन व रेल ट्रैक हैं. बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों और ट्रैक को नक्सली अपना निशाना बना सकते हैं.झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कॉबिंग ऑपरेशन के विरोध में हमले की साजिश रची गई है. समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने 14 जिलों के डीएम, एसपी, एसडीओ और डीएसपी को पत्र लिख कर रेलवे की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने को कहा है. इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ को रेलवे स्टेशन और ट्रेन की बोगियों में जांच और संदिग्धों पर नजर का निर्देश जारी किया है.

गौरतलब है कि झारखण्ड में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन की वजह से कैदों नक्सली बिहार के जमुई जिले के जंगलों में पनाह ले चुके हैं. कईबार उन्हें ट्रेनों से उतरकर जंगल की तरफ जाते देखा गया है. मुंगेर रेल  मंडल सुरक्षा आयुक्त के मुताबिक झारखंड में नक्‍सलियों के खिलाफ कॉंबिंग ऑपरेशन के कारण वे बिहार में पलायन  कर सकते हैं. बदले की कार्रवाई के तहत वे रेलवे को अपना आसान टारगेट बना सकते हैं. वे स्टेशन, पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, स्कॉर्ट पार्टी और शस्त्रागार पर भी हमला कर सकते हैं. एहतियात के तौर पर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगडिय़ा, बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.