सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर एक सरकारी टेबलों पर बिना घुस का कोई काम नहीं होता है. इसका जीता-जागता एकबार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर रिश्वत लिया जा रहा है. यह मामला मधुबनी जिले से सामने आई है. जहां, के जयनगर अनुमंडल स्थित लदनियां प्रखण्ड के गिदवास पंचायत में सरकारी पंचायत सेवक आनंद कुमार झा बिना रिश्वत का कोई काम नहीं करता है.
बता दें कि यह जो वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया है. उसमें खुलेआम पंचायत सेवक साहब रिश्वत ले रहे हैं और जब सवाल किया जाता है तो वो बताते हैं कि रिश्वत तो देना ही पड़ेगा, क्योंकि सरकार की हर टेबलों पर रिश्वत देना पड़ता है और नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी का कमीशन बंधा हुआ है. सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये कई कठोर परिश्रम और एक्शन लिए जा रहे हैं.
यहां तक कि कई अधिकारियों को जेल के सलाखों के अंदर भी भेज दिया गया है. फिर भी सरकारी मुलाजिमों को किसी भी प्रकार की भय नहीं है और ना ही किसी से डरते हैं. यहां तक कि खुलेआम आम जनता से रिश्वतों का डिमांड करते हैं. वहीं, अब इस विडियो के वायरल होने के बाद लगातार सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चलाये जाने वाले मुहीम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.