City Post Live
NEWS 24x7

बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर बहाली, 67 हजार नए पद स्वीकृत.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है.गृह विभाग ने बिहार पुलिस में 67 हजार से अधिक नए पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है. इसमें सबसे पहले इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल-112 के दूसरे चरण के 19 हजार 288 पद भरे जाएंगे.48 हजार 447 पद जनसंख्या के अनुपात में सीधी नियुक्ति से भरे जाएंगे. वित्त विभाग और राज्य कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है. डायल-112 के पहले चरण के तहत 7808 पदों का सृजन पहले ही किया जा चुका है.

गृह विभाग ने 67 हजार 735 पदों का विस्तृत विवरण भी दिया है. सीधी नियुक्ति के तहत भरे जाने वाले 48 हजार 447 पदों में पुलिस अवर निरीक्षक एवं समकक्ष के 20 हजार 937, सिपाही और समकक्ष के 22 हजार 10 एवं सिपाही चालक के 5500 पद शामिल हैं. डायल-112 के तहत पुलिस निरीक्षक के 259, पुलिस अवर निरीक्षक 1829, सहायक अवर निरीक्षक के 1218, चालक हवलदार के 694, चालक सिपाही के 2353, हवलदार के 2943 और सिपाही के 9992 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

बिहार में पुलिस कर्मियों का औसत 116.52 है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के अनुसार, वर्ष 2026 में बिहार की अनुमानित आबादी 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार होगी. इसके परिप्रेक्ष्य में बिहार में पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की संख्या दो लाख 56 हजार 528 होनी चाहिए. वर्तमान में बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है. इस प्रकार वर्ष 2026 तक बिहार पुलिस में एक लाख चार हजार 254 अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.