JDU के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय की तेजस्वी यादव को खुली चुनौती .
कहा- आप गोपालगंज मार्च करिए, मैं गोपालगंज से पटना मार्च करूँगा, पता चलेगा किसमे कितना दम.
सिटी पोस्ट लाइव :गोपालगंज तीहरे हत्याकांड में नामजद JDU के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के बड़े भाई सतीस पाण्डेय और उनके भतीजे जिला परिषद् के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय गिरफ्तार किये जा चुके हैं.लेकिन इस हत्याकांड में नामजद बनाए गए विधायक पप्पू पाण्डेय अभीतक गिरफ्तार नहीं किये गए हैं.पप्पू पाण्डेय मंगलवार की शाम मीडिया के सामने आये.उन्होंने सबसे पहले पुलिस से सवाल किया कि RJD के नेता के घर हमला हुआ तो उसमे नामजद बनाए गए उनके भाई और भतीजे की तुरत गिरफ्तारी हो गई लेकिन आज से 17 दिन पहले उनके रिश्तेदार की हत्या के नामजद अभियुक्तों को अबतक पुलिस ने क्यों गिरफ्तार नहीं किया .
गौरतलब है कि रविवार की देर शाम गोपालगंज के RJD नेता के घर पर हमला हुआ.इस हमले में RJD नेता गंभीररूप से घायल हैं.उनके माता-पिता और भाई की हत्या हो गई.तेजस्वी यादव घायल नेता से मिलने मंगलवार को PMCH पहुंचे और नीतीश सरकार को चेतावनी दी कि अगर JDU विधायक की गुरुवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो गोपालगंज के लिए निकलेगें और फिर क्या होगा नीतीश कुमार को समझ लेना चाहिए.
तेजस्वी यादव के दबाव में बिहार सरकार बिलकुल नहीं आई.विधायक की गिरफ्तारी से पहले पुलिस विधायक के घर का सीसीटीवी ख्नागल रही है.गौरतलब है कि विधायक का कहना है कि हत्या के वक्त वो अपने पुरे परिवार के साथ अपने घर में थे.इसका प्रमाण उनके घर में लगा सीसीटीवी फूटेज है.विधायक ने मंगलवार को मीडिया के सामने आकर ये दावा किया कि उनकी सरकार न तो किसी को बचाती है और ना किसी को फंसाती है.जांच होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.विधायक ने तेजस्वी यादव को लालू यादव और राबडी देबी के जंगल राज की याद दिलाते हुए उन्हें खुली चुनौती दे डाली.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गोपालगंज आयें और मैं गोपालगंज से पटना कूच करूँगा.पता चल जाएगा किसके साथ कितने लोग हैं और किसमे कितना दम है.विधायक पप्पू पांडे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी गोपालगंज पैदल मार्च कर सकते हैं तो वह भी अपने लोगों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना और दिल्ली एक कर देंगे.
जाहिर है ये माला तूल पकड़ने वाला है.अगर सीसीटीवी फूटेज की जांच के वगैर पुलिस पप्पू पाण्डेय के खिलाफ कोई कारवाई करती है तो उनके समर्थक चुप नहीं बैठेगें.अगर नहीं करती है तो तेजस्वी यादव उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को गोपालगंज के लिए मार्च करेगें.जाहिर है गोपालगंज से शुरू हुआ ये गैंगवार बिहार की राजनीति का एक बड़ा हथियार बनने वाला है.बाहुबलियों के बीच शुरू हुई ये खुनी जंग बिहार की राजनीति में क्या गुल खिलाती है,ये तो आनेवाला वक्त बतायेगा.
Comments are closed.