सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कुछ दिनों से अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. कई ऐसी घटनाएं सामने आई जिसमें अपराधी बंदूक लहराते फायरिंग करते हुए दिखे. लेकिन कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी जिनपर है वहीं कानून हाथ में लेने लगे फिर तो कल्याण हो गया. ताजा मामला मधुबनी से सामने आई है, जहां झंझारपुर A.D.J अविनाश कुमार प्रथम पर ही हमला हो गया. जज पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिस वाले ही थे. जानकारी अनुसार घोघरडीहा थाना के SHO गोपाल प्रसाद सहित दो पुलिस अधिकारियों ने A.D.J अविनाश कुमार के चैम्बर में घुसकर उन हमला कर दिया और गाली गलौज भी की.
इतना ही नहीं जज पर पिस्टल भी ताना गया. वहीं जज को बचाने पहुंचे वकीलों पर भी हमला हुआ। घटना के पीछे की क्या वजह रही है स्पष्ट नहीं हो सका। कोई भी पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है । बीच वचाव करने गए 5 अन्य अधिवक्ता के घायल होने की सूचना भी आ रही हैं। अधिवक्ताओं की माने तो हाल के दिनों में जज ने एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही को लेकर टिप्पणी की थी. जज अनोखे फैसले को लेकर चर्चित हुए थे। वहीं वकीलों ने पुलिस आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग के बाद दोनों की गिरफ्तारी हो गई है.
एसएचओ गोपाल कृष्ण और सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु शर्मा द्वारा हमला करने के मामले में झंझारपुर थाने में धारा 323, 332, 353 और 506 के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के आवेदन पर झंझारपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही घोघरडीहा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण और दारोगा अभिमन्यु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पटना हाईकोर्ट ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मधुबनी एसपी को नोटिस भेजा है.
Comments are closed.