जुड़वा बेटियों को जन्म देने पर पति ने पत्नी को फोन कर दिया तीन तलाक
सिटी पोस्ट लाइव : देश में तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी अबतक लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं. देश के अलग अलग राज्यों से कानून बनने के बाद भी तीन तलाक का मामला सामने आ रहा है. जहां पहले मुंबई तो बाद में उत्तर प्रदेश और अब बिहार में भी एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. मामला सुपौल से जुड़ा है जहां की महिला को उसके पति ने बाहर से फोन पर तीन तलाक दे दिया. सदर थाना के महेपुर की रहने वाली फर्जाना को उसके पति ने फोन पर इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने महज 10 दिन पहले जुड़वा बेटी को ऑपरेशन के जरिये जन्म दिया. बेटी जनने से खफा महिला के पति ने उसे देर रात फोन पर तीन तलाक दे दिया औऱ रात के 2 बजे उसे घर से निकाल दिया. जब महिला को घर से निकाला गया तो उसके साथ दोनों दुधमुही बच्चियां भी थी. रात के अँधेरे में जा रही महिलाओं पर कुत्तों ने हमला किया लेकिन पड़ोस के लोगों ने उसे सकुशल उसके मायके पहुँचाया.
बता दें कुछ साल पहले फर्जाना ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसके दिल में छेद होने के कारण उसकी मौत हो गई. इस बीच फर्जाना ने फिर से जुड़वा बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म होते ही पति उसे अस्पताल में देखभाल करने के बजाय छोड़कर बाहर चला गया और शनिवार की रात उसे फोन कर तालाक दे दिया. तलाक मिलने के बाद पीड़िता महिला थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को कई दिनों से पैसे के लिए प्रताड़ित किया जाता था वहीं उसकी मां मोदी सरकार का तीन तलाक कानून बनाने को लेकर धन्यवाद देती हैं और कहती हैं कि सरकार तीन साल की सजा के बजाय आजीवन का प्रावधान करें. पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है और जांच का हवाला दे रही है .
Comments are closed.