लालू-राबड़ी आवास पर हाई-वोल्टेज-ड्रामा, धरने पर बैठी ऐश्वर्या
राबडी आवास पहुंची पुलिस, ऐश्वर्या लालू फैमिली के खिलाफ दर्ज करवा रही हैं अपराधिक मुक़दमा .
लालू-राबड़ी आवास पर हाई-वोल्टेज-ड्रामा, धरने पर बैठी ऐश्वर्या
सिटी पोस्ट लाइव : आज दोपहर से लालू-राबडी आवास पर हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी है.ऐश्वर्या राय दोपहर में रोटी बिलखती राबडी आवास के बाहर जब दिखीं तो हंगामा मच गया. मीडियाकर्मी भागे-दौड़े वहां पहुँच गए. ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई-बहन भी पहुँच गए. जैसे ही ऐश्वर्या राय ने ये बताया कि खाना माँगने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया है, पिता चन्द्रिका राय ने अपना आपा खो दिया. वो राबडी आवास में पुरे परिवार इ साथ घुस गए.वहीँ धरने पर बैठ गए. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि गेट के गार्ड से धक्का दिलवाकर उनकी बेटी को राबडी देबी ने घर से बाहर करवा दिया. अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगें. उन्होंने कहा कि जबतक तलाक नहीं हो जाता, ऐश्वर्या इस घर की बहु है और उसे इस घर से कोई बाहर नहीं निकाल सकता.
ये पहला मौका था जब लालू यादव का पूरा परिवार घर के अंदर चुपचाप बैठा था और उनके खिलाफ उनके घर में ही बैठकर चन्द्रिका राय मीडिया के जरिये हमला बोल रहे थे. लालू राबडी के घर में लालू राबडी परिवार के खिलाफ धरना और प्रेस कांफ्रेंस का यह नजारा पहलीबार किसी को देखने को मिला है. ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन से लेकर सचिवालय थाने की पुलिस को भी फोन कर बुला लिया. ऐश्वर्या लालू परिवार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए देर रात तक यानी खबर लिखने तक बैठी हुई हैं.
जिस लालू राबडी के ईशारे पर डेढ़ दशक तक पुलिस ने काम किया, वहीँ पुलिस आज इस परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने उनके घर में पहुंची हुई है. ये सामान्य घटना नहीं है. तेजप्रताप यादव की वजह से पुरे परिवार की फजीहत हो रही है. लालू राबड़ी के सरकारी आवास पर पटना पुलिस पहुंच गई है. ऐश्वर्या राय धरने पर बैठी है.लालू की बहू राबड़ी देवी और बाकी सदस्यों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करा रही है.ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया लिहाजा वे बाहरी भाग में धरने पर बैठी हैं.ऐश्वर्या ने कहा कि पहले हम जंगलराज की बात सुनते थे वाकई में लालू परिवार में जंगलराज है.
ऐश्वर्या के साथ उनके माता-पिता चंद्रिका राय और पत्नी पूनम देवी भी लालू आवास में हीं धरने पर बैठे हैं.ऐश्वर्या राय ने तेजस्वी यादव पर तो कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन राबडी देबी और मिसा भारती पर जमकर आरोप लगा रही हैं.ऐश्वर्या राय का कहना है कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि लालू जी बाहर आयेगें तो सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन उनके पिटा चन्द्रिका राय ऐसा नहीं मानते. उनका कहना है कि अब कुछ नहीं हो सकता. लेकिन कोर्ट से फैसला होने तक उनकी बेटी इसी घर में बहु होने के नाते रहेगी.
पति तेज प्रताप यादव से तलाक का मुकदमा लड़ रहीं ऐश्वर्या राय ने पहली बार अपना मीडिया के सामने अपना मुंह खोला है. उन्होंने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे खाना नहीं दिया गया है. पहली बार उनके पिता चंद्रिका राय भी बेटी के साथ हो रहे अत्याचार पर खुल के बोले. उन्होंने कहा है कि उन्हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्ता किया जहां उसे शादी के बाद से टॉर्चर किया जा रहा हो.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी हैं. तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया है. तलाक के मुकदमे के बावजूद ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास पर रह रहीं थीं. बीते 14 सितंबर की दोपहर ऐश्वर्या राय अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं थी. लालू परिवार की बड़ी बहू अब धरने पर बैठ गई है.
Comments are closed.