सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर मानहानि के मुकदमे पर आज सुनवाई होगी. बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दायर किया है. गौरतलब है कि अपना नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में घसीटे जाने को लेकर सुरेश शर्मा द्वारा यह मुक़दमा दायर किया गया है. मजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के साथ सुरेश शर्मा के संबंध होने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
पहले सुरेश शर्मा ने उन्हें नोटिस भेंज था लेकिन फिर भी जब वो नहीं माने तो उनके खिलाफ उन्होंने मानहानी का मुक़दमा मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर कर दिया था. आज कोर्ट इसी मामले पर सुनवाई करेगा. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रह रही बच्चियों के साथ हुए रेप के मामले में नाम घसीटे जाने से आहत बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. मंत्री ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इस मामले में सुनवाई के लिए आज बुधवार 29 अगस्त की डेट दी गई थी.
तेजस्वी यादव ने सुरेश शर्मा पर बालिका गृह मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी मंत्री सुरेश शर्मा को बचा रहे हैं. उन्हें मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए.तेजस्वी यादव ने आगे कहा था कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पहले मंजू वर्मा को भी बचा रहे थे, लेकिन जब विपक्ष ने आवाज उठाई तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. मैं सीएम को दो-चार दिन का समय देता हूं. अगर वह मंत्री से इस्तीफा नहीं लेते हैं तो विपक्ष के नेता के रूप में मैं अपना काम शुरू करूंगा.अब सबकी नजर कोर्ट में आज होनेवाले सुनवाई पर है.
Comments are closed.