सोनपुर मेला में घोड़ा की खरीददारी को लेकर अनंत सिंह समर्थकों ने की गोलीबारी
घोडा बाजार में गोलीबारी, घोडा की खरीद बिक्री को लेकर अनंत सिंह समर्थकों ने की गोलीबारी
सोनपुर मेला में घोड़ा की खरीददारी को लेकर अनंत सिंह समर्थकों ने की गोलिबारी
सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिले के के सोनपुर मेले में अपने घोडा –हाथी और तमाम जानवरों के साथ पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ़ छोटे सरकार ने अपना कमाल दिखा दिया है. जहाँ अनंत सिंह हों, वहां गोलीबारी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है.सोनपुर मेले में अनंत सिंह और उनके विरोधियों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हो गई है. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेले में उस समय अफरातफरी मच गई जब घोड़ा खरीदने को लेकर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. सूत्रों के अनुसार अनंत सिंह के समर्थकों ने गोलीबारी की शुरुवात की.
खबर के मुताबिक़ मोकामा विधायक अनंत सिंह को एक घोडा पसंद आ गया था. यह घोडा स्थानीय मंटू गोप का था.अनंत सिंह के समर्थक ने घोड़ा खरीदने के लिए स्थानीय मंटू गोप नाम के व्यक्ति को पेशगी दिया था. घोड़ा को दिन में 1 बजे ले जाना तय हुआ था. लेकिन जब अनंत समर्थक उस वक्त घोड़ा लेने नहीं पहुंचे तो मंटू गोप ने अपना घोड़ा बेचने से इंकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार करीब 4 बजे मोकामा विधायक अनंत सिंह हरिहर क्षेत्र मेला में ही मौजूद थे.अनंत सिंह ने अपने समर्थकों और मंटू गोप से बातचीत कर मामले को शांत करा दिया. लेकिन जैसे ही अनंत सिंह घोड़ा बाजार से बाहर निकले उसी दौरान अनंत सिंह समर्थक और मंटू गोप के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई. मेला रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
अचानक हुई फायरिंग से घोड़ा बाजार में भगदड़ मच गयी. घोड़ा बाजार से लोग भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मेला में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पूरा घोड़ा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.आरोप लग रहा है कि पहले गोलीबारी अनंत सिंह के लोगों ने शुरू की फिर दूसरी तरफ से भी गोलीबारी शुरू हो गई.
Comments are closed.