पर्यवेक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ पर FIR दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सहरसा जिले में पंचायत सेविका का चयन करने गई महिला पर्यवेक्षिका से अभद्र व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में 60 असमाजिक तत्वों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.गौरतलब है कि नंबर 8 के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के चयन के लिए पर्यवेक्षिका केंद्र संख्या 221 पर आयोजित आम सभा में गई थीं. वहीं असमाजिक तत्वों ने पर्यवेक्षिका नीतू सिंह के साथ मारपीट कर बंधक बनाने का प्रयास किया था. लोगों का आरोप था कि सेविका सहायक चयन में गड़बड़ी की गई थी.
पीड़ित महिला पर्यवेक्षिका नीतू सिंह ने सिमरी बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वो वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भटौनी पंचायत में सेविका चयन हेतु निर्धारित स्थल मध्य विद्यालय भटौनी में आयोजित बैठक में गई थी पर वहां पूर्व से मौजूद 50-60 अज्ञात लोगों द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया.पुलिस जब पर्यवेक्षिका सुरक्षित निकालने की जद्दोजहद में लगी थी तो लोगों ने घेर लिया था.
पर्यवेक्षिका ने अपने आवेदन में लिखा कि हमने चयन प्रक्रिया होने देने को लेकर समझाया पर लोग नहीं माने और शोर-शराबा करने लगे. इस दौरान पर्स, सोने की बाली, चेन, मोबाइल, सरकारी टैब, सरकारी कागजात छीन लिया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार भी किया. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षिका नीतू सिंह को असामाजिक तत्वों ने बंधक बना लिया था जिसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पर्यवेक्षिका को वहां से निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.पर्यवेक्षिका से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.वीडियो में साफ दिख रहा था कि महिला पर्यवेक्षिका के साथ बदसलूकी की गई. पुलिस जब उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर लें जाने का प्रयास कर रही थी तब भी पुलिस गाड़ी को रोकने के लिये बांस बल्ले लेकर सड़क जाम कर दिया गया था. पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी.
Comments are closed.