फ्रॉड फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रमेश व्यास पटना में गिरफ्तार, बाउंस हुआ था 35 लाख का चेक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में फिल्म वितरक फिल्म निर्माताओं के साथ धोखाधड़ी करने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड फिल्म वितरक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुंबई के लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के प्रोपराइटर रमेश व्यास, ओम व्यास उर्फ रमेश व्यास को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
इस फिल्म वितरक पर 35 लाख रुपए का फर्जी चेक काटे जाने का आरोप है. जब यह चेक बाउंस हो गया तब गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज हुआ .पुलिस के अनुसार पटना के रहने वाले डॉक्टर सुनील कुमार ‘विजय लक्ष्मी मूवीज प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से कंपनी चलाते हैं. यह डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इन्होंने तीन फिल्मों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए मुंबई के रमेश व्यास से बात की थी. डिस्ट्रीब्यूटरशिप 41 लाख रुपए का था. इस संबंध में 5 अक्टूबर 2017 को दोनों पार्टी के बीच कॉन्ट्रैक्ट भी बना था. इसमें फिल्म मुकद्दर, काशी अमरनाथ और एक तीसरी फिल्म है, जिसके बिहार झारखंड के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए बात हुई थी.
रमेश व्यास को कई बार पैसा लौटाने के लिए नोटिस भेजा गया था. सेटेलमेंट के लिए बातें भी हुई थी. लेकिन बकाया 35 लाख रुपया वह वापस नहीं कर रहा था. मामले को सुलझाने के लिए रमेश व्यास ने आईसीआईसीआई बैंक के 10-10 लाख रुपए का 3 चेक भी दिया था, जो बाउंस कर गया. उसके बाद ही गांधी मैदान थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने रमेश व्यास को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के नाम से मुंबई में इस फ्रॉड की फिल्म वितरण की कंपनी है. इसके ऊपर आरोप है कि फर्जी चेक के जरिये इसने फिल्म का राईट ले लिया और पैसे ठगने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप का मालिकाना हक दूसरे से बेच दिया.फिल्म निर्माता पैसे के लिए दर दर भटक रहा था .
Comments are closed.