सिटी पोस्ट लाइव :क्या बिहार में वाकई पुलिस का ईकबाल ख़त्म हो गया है?अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं?बिहार की बात तो दूर राजधानी पटना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. पिछले 2 दिन में पटना में 5 लोगों को गोली मार देने की वारदातें हुई हैं.अब पटना से ही रंगदारी का मामला सामने आया है. ये रंगदारी अलग स्टाइल में मांगी जा रही है. खगौल के व्यवसायी की दुकान की शटर पर पोस्टर चिपकाया गया है. इस पोस्टर में पिस्टल की फोटो लगी है और लिखा है यादव गैंग, अमाउंट 5 लाख.इस पोस्ट के बाद से व्यवसायी के साथ उसका पूरा परिवार डरा हुआ है. आसपास के दुकानदार भी दहशत में हैं.
यह मामला जयराम बाजार खगौल स्थित एक एवरग्रीन रेडिमेड दुकान का है. दुकानदार का नाम अबु बकर है.मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो पोस्टर चिपकाए हैं जिसमें पांच लाख रुपए, पिस्तौल का फोटो और यादव गैंग लिखा है. इससे अबु बकर और उनका पूरा परिवार सहमा गया है. बुधवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त किया. पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. अबु बकर पिछले कई सालों से रेडिमेड कपड़े की दुकान चला रहे हैं. मंगलवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपए की रकम की मांग की है. पिस्तौल और यादव गैंग लिखा है.
पोस्टर लगाकर रंगदारी मांगने की घटना पर खगौल थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया की अबु बकर ने बुधवार की सुबह सूचना दी कि उसके दुकान में किसी ने पोस्टर चस्पा कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है. इसी के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.इसमे शक नहीं कि जिस तरह से पटना में अपराधी दिन दहाड़े शूट आउट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, इस तरह की धमकी नींद उड़ा देनेवाली है.
Comments are closed.