JNU हिंसा मामला : SIT आज करेगी छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ.
सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू में हिंसा मामले में आइशी घोष की परेशानी बढनेवाली है.इस हिंसा के मामले की जांच कर रही एसआईटी आज विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ करेगी.दिल्ली पुलिस के जांच दल ने जेएनयू हिंसा में शामिल 6 नकाबपोशों की पहचान करने का दावा किया है. SIT के अनुसार ये सभी उपद्रवी छात्र हैं. इनमें से 4 JNU और 2 डीयू के छात्र हैं.हालांकि अभीतक SIT ने छात्रों की पहचान उजागर नहीं की है.
जांच दल ने छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है. स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को भी पूछताछ का नोटिस दिया गया है.गौरतलब है कि 5 जनवरी को जेएनयू कैंपस कई घंटो तक रणक्षेत्र बना रहा. 25-30 नकाबपोशों ने कैंपस में जमकर उत्पात मचाया था. हॉस्टल में घुसकर रॉड, डंडों से छात्रों की पिटाई की थी. नकाबपोशों ने छात्राओं को भी नहीं छोड़ा था.
इस हमले में कई छात्र-छात्राएं गंभीर रुप से घायल हुए थे.इस मामले को लेकर देश की राजनीति भी काफी गर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एकदूसरे पर हमलावर है. कांग्रेस की कमिटी ने कैंपस में 5 जनवरी की हिंसा को सरकार प्रायोजित और वीसी को मास्टरमाइंड बताया है.अब सबकी नजर SIT की अगली कारवाई पर टिकी है.
Comments are closed.