City Post Live
NEWS 24x7

भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई,110 ठिकानों पर CBI का छापा

UP-बिहार समेत 19 राज्यों में भ्रष्टाचार, हथियारों की तस्करी को लेकर 110 ठिकानों पर CBI के छापे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई,110 ठिकानों पर CBI का छापा

सिटी पोस्ट लाइव :  आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को 19 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 110 ठिकानों पर छापेमारी की. यह जानकारी CBI के अधिकारियों ने दी है.सीबीआई की इस कारवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, CBI ने 30 नए मामले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है, क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्तासीन के बाद CBI का एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा सघन अभियान है. ऐसा ही एक अभियान पिछले मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था.सीबीआई की इस कारवाई से नौकरशाहों के बीच खौफ का माहौल कायम है. झारखण्ड बिहार में भी एकसाथ कई जगह छापे पड़े हैं. सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.