सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना जिले के बिहटा पुलिस ने बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पंजाब राज्य के अमृतसर जिले निवासी युराज सिंह का पुत्र अमरदीप सिंह के रूप में हुई है जो हरियाणा और झारखंड से शराब को लेकर अपने ट्रक से भोजपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक को परेव पुल के पास से पकड़ा।
वही जांच में ट्रक में विदेशी शराब बरामद हुई जिसके बाद ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वही ट्रक की जांच की गई तो उसमें रखे 297 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें 3564 बोतल थी सभी हरियाणा और झारखंड का बना हुआ था। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है।वही इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा और झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है.
जिसके सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस क्षेत्र में वाहन जांच अभियान लगाई इस दौरान ट्रक को पकड़ा गया और जांच में पता चला कि ट्रक के अंदर 297 काटून शराब रखी थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है आखिरकार इतनी बड़ी खेप शराब की कहां और किसके लिए ले जाया जा रहा था।
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.