City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के नए DGP ने किया राज्य की जनता से सहयोग समर्थन की अपील

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के नए DGP ने किया राज्य की जनता से सहयोग समर्थन की अपील

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारी ,बिहार पुलिस के नए मुखिया श्री गुतेश्वर पाण्डेय ने अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने के लिए राज्य की जनता से अपील की है. अपराधियों में दहशत पैदा कर देनेवाले श्री पाण्डेय आम आदमी के दिल अजीज हैं. वो स्मार्ट पुलिसिंग और कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ साथ सम्पर्दायिक तनाव को चुटकी बजाते नियंत्रित करने के लिए जाने जाते हैं. श्री पाण्डेय का कहना है कि बिहार में जनता के सहयोग समर्थन और सरकार के ईकबाल की वजह से साम्प्रदायिक सद्भाव और अमन-चैन का माहौल कायम है.उन्होंने डीजीपी का पद संभालते ही राज्य की जनता से सामप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. श्री पाण्डेय की आम जनता से अपील-:

आदरणीय भाइयों-बहनों एवं मेरे प्रिय दोस्तों.

सादर नमस्कार .

आज मुझे मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है. ये जिम्मेवारी है आपकी सुरक्षा की, पुलिस फ़ोर्स पर आपका भरोसा कायम रखने की, राज्य में भाईचारा अमन चैन बनाए रखने की. मैं इस चुनौती को सहर्ष स्वीकार करता हूँ. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ .लेकिन इस  चुनौती को मैं अवसर में तभी बदल पाऊंगा जब आपका भरपूर सहयोग मुझे और मेरी पुलिस फाॅर्स को मिलेगा. आपने मुझे बहुत प्यार, स्नेह और मान-सम्मान दिया है.मुझे पूरा भरोसा है कि इस बड़ी चुनौती को, हम आप मिलकर बिहार को देश का सबसे बेहतर सुशासन वाला राज्य बनाने के अवसर के रूप में बदल देगें.

दोस्तों कलयुग में भी ‘रामराज’ स्थापित करने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन यह केवल पुलिस फ़ोर्स की बदौलत संभव नहीं है. इसके लिए हर बिहारी को एक पुलिसमैंन की भूमिका निभानी होगी.जिस दिन आप सब एक सजग सिपाही की भूमिका में आ जायेगें, यह कठिन काम बेहद आसान हो जाएगा.पुलिस की भूमिका का मतलब ये कतई नहीं कि आप कानून को अपने हाथ में लें. हाल के दिनों में जिस तरह की मोब लिंचिंग की घटनाएं राज्य और देश में हुई हैं या हो रही हैं, इससे हमारा नाम खराब हुआ है.हमारे उस बिहार का नाम  ख़राब हुआ है जहाँ से हर धर्म-संस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ है, जहाँ से देश दुनिया को शांति -भाईचारे ,साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया गया है.अपने अपने गौरवशाली इतिहास, परंपरा-संस्कृति को समझना है, उसे बचाने के लिए संघर्ष करना है. इसलिए आपसे आग्रह है कि आप मोब लिंचिंग से बचिए ,मोब लिंचिंग की घटनाओं को रोकिये और कानून व्यवस्था बनाए रखने में शासन प्रशासन का सहयोग करिए.

आज भी कानूनप्रिय लोगों की तादाद ज्यादा है. कानून तोड़नेवाले लोग मुट्ठी भर हैं. फिर सोंचिये क्यों मुट्ठी भर लोग आतंक फैलाने में सफल हो जाते हैं? जाति-मजहब के नाम पर कैसे फसाद करा देते हैं? क्योंकि आप चुप हैं. आपको  अपनी ताकत का अहसास नहीं है.आप जिस दिन से एक सजग नागरिक की भूमिका निभाने का संकल्प ले लेगें, अपनी ताकत की पहचान कर लेगें और अपराध और अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल देगें , ये मुट्ठी भर लम्पट लोग बिल में नजर आयेगें. लेकिन याद रहे कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है. पुलिस की मदद करना और कानून का इस्तेमाल कर पुलिस के सहयोग से अपराध और अपराधियों के खिलाफ आपको संघर्ष का ऐलान  करना है.अबतक मुझे आपके सहयोग और समर्थन की वजह से ही कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव  बनाए रखने में सफलता मिली है. अब जब पुरे राज्य की जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है, मैं पुरे राज्य की जनता से सहयोग समर्थन और आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूँ.

भय- आशंका का त्याग कीजिये. कानून, भाईचारा-सद्भाव और बंधुत्व को अपना मजहब बनाइये और अपराध से लड़ाई को अपना धर्म और कर्तव्य बनाइये, हम जरुर एक गौरवशाली बिहार बनाने में सफल होगें. वैसे भी बिहार आज देश भर में कानून-व्यवस्था और सुशासन के लिए ही जाना जाता है. बिहार सरकार ने शराबबंदी का जो ऐतिहासिक फैसला लिया है, उसके लिए युग युग तक बिहार देश दुनिया में याद किया जाएगा.सरकार का यह फैसला कितना बड़ा और जरुरी है, यह सबको पता है. सरकार ने कानून बना दिया है. उसे लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन सफलता आपके सहयोग-समर्थन की मुंहताज है.आपके सक्रीय सहयोग और समर्थन के वगैर बिहार नशा-विमुक्त नहीं हो सकता. हमारे पूर्वजों ने और हमारी वर्तमान सरकार ने हमें देश दुनिया में जो मान सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई है, उसे बचाए रखना आपकी-हमारी सबकी जिम्मेवारी है. इस बिहारीपन के पहचान को हमें किसी भी कीमत पर आगे भी बनाए रखना है क्योंकि इसी से हमारा –आपका ,हम सबका मान-सम्मान और स्वाभिमान जुड़ा है. बिहार के मान-सम्मान में ही आपका, हमारा और हम सबका मान सम्मान जुड़ा है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.