सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जहां क्राइम अब आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चूका है. इसी क्रम में खबर है कि बिहार की पुलिस भी क्राइम में शामिल हो रहे हैं. दरअसल, बेगूसराय में एक बार फिर एक ट्रक चालक ने बखरी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं अगर ट्रक चालक का आरोप सत्य है तो फिर सुशासन में पुलिसिया विधि व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, मुथाउर निवासी ट्रक चालक ललन कुमार ने आरोप लगाया है कि, बीती रात जब वह समस्तीपुर जिले के हसनपुर से बालू बिक्री कर के वापस लौट रहा था तो बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर पोखर के समीप बाइक सवार तीन पुलिस के जवान वहां पहुंच गए और जबरन उसकी गाड़ी को रुकवा लिया.
इसके बाद पुलिस हथियार का भय दिखाकर एवं पुलिसिया रौब दिखाकर 41 हजार रुपए छीन लिए. इसके साथ ही पीड़ित ट्रक चालक ने बखरी थाने में लिखित रूप से इस बात की शिकायत की है. साथ ही साथ ट्रक चालक ने आरोप लगाया है कि, बीती रात रुपए छीनने वाले सारे पुलिस के जवान बखरी थाने में ही पदस्थापित हैं.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट
Comments are closed.