सिटी पोस्ट लाइव : श्रमिक ट्रेनों से आनेवाले स्वस्थ श्रमिकों के भी संक्रमित हो जाने का खतरा बहुत बढ़ गया है.रेलवे भले ये दावा कर रहा है कि ट्रेन पर चढाने से पहले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है लेकिन फिर भी कोरोना पॉजिटिव लोग ट्रेनों पर चढ़कर बिहार पहुँच रहे हैं. सासाराम से एक बड़ी खबर आ रही है. यहाँ एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी एक महिला की मौत हो जाने से इस ट्रेन से आये यात्रियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.मृतक महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है. यह महिला कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला औरंगाबाद जिला के गौरी सोनबरसा गांव की रहने वाली थी. सबसे बड़ा सवाल ये महिला ट्रेन में कैसी सवार हुई.ट्रेन पर चढाने से पहले इसकी जांच क्यों नहीं हुई.
प्रशानिक अधिकारियों ने बताया कि महिला सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सासाराम पहुंची थी. हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है. यह जांच का विषय है. प्रशासनिक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लेकिन अबतक के अनुभव के आधार पर यहीं आशंका जताई जा रही है कि ये महिला भी कोरोना पॉजिटिव हो सकती है.अगर ये कोरोना पॉजिटिव निकली तो उन यात्रियों का क्या होगा जो इसके साथ सफ़र तय कर रहे थे.कैसे पता चलेगा कि इस महिला के संपर्क में कौन कौन आया और संक्रमित हुआ?
Comments are closed.