City Post Live
NEWS 24x7

लॉक डाउन 5.0 एक महीने तक, बिहार से 1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी 22 ट्रेनें.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में जून महीने तक के लिए लॉक डाउन बढ़ा  दिया गया है.लेकिन इस लॉक डाउन के बीच 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों (Trains) का परिचालन शुरू हो रहा है. 22 ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जाएगा. इन ट्रेनों में से राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति पटना से चलेगी. लेकिन साथ ही कई ऐसी ट्रेने हैं जो पटना (Patna) से होकर गुजरेंगी और पटना से भी इन ट्रेनों में यात्री चढ़ेंगे और उतरेंगे. इसे लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. यात्रियों की एंट्री और निकासी के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग पर काम किया जा रहा है.

पटना जंक्शन पर यात्रियों की एंट्री और निकासी गेट नंबर 3 से होगी. इसी रास्ते से लोग ट्रेन तक जाएंगे और बाहर भी यहीं से आएंगे. हालांकि भीड़ अगर अधिक हुई तो आवश्यकता पड़ने पर स्केलेटर के पास वाले गेट नंबर 4 से भी निकासी कराई जाएगी. यात्रियों से डेढ़-दो घंटा पहले स्टेशन आने का अनुरोध किया गया है. ऑटोमेटिक थर्मल इमेजिंग कैमरा से यात्रियों की ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कैमरे से एक साथ 20 लोगों की स्क्रीनिंग होगी.

हनुमान मंदिर के सामने से ही यात्रियों को मास्क के साथ व्यक्तिगत दूरी का पालन करना होगा. पोर्टिको से पहले लगेज सेनेटाइज होंगे. मेडिकल टीम और टीटीई की उपस्थिति में छह काउंटरों पर मैनुअल स्क्रीनिंग होगी, मोबाइल में आरोग्य सेतु एप है या नहीं, यह भी चेक होगा. जिन यात्रियों ने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया होगा, उन्हें ट्रेन चलने से पहले इसे डाउनलोड करना होगा. सभी यात्रियों के लिए कॉन्कोर्स में डिस्टेंस बनाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी. आखिर में दोबारा सेनेटाइज कर सभी यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा.बिहार से चलने वाले ट्रेनों की पूरी लिस्ट नीचे है.

01061/01062 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा पवन एक्सप्रेस

02295/02296 दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस

02392/02391 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

02393/02394 नई दिल्ली राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

04009/04010 आनंदविहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

02791/02792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

08183/08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

03201/03202 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

02553/02554 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

02141/02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -पटना एक्सप्रेस

02557/02558 मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस

05273/05274 रक्सौल आनंदविहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस

04673/04674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस

04649/04650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस

02149/02150 दानापुर पूणे एक्सप्रेस

02947/02948 अहमहदाबाद- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस

02213/02214 शालिमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस

02023/02024 हावड़ा- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

02365/02366 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

09039/09040 बांद्रा टर्मिनल- मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस

02565/02566 दरभंगा – नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

 

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.