आसमान में ड्रोन तो सड़कों पर पुलिस जवान, सख्ती से लॉकडाउन का पालन
हर दिन पांच लाख जुर्माना वसूल रही दरभंगा पुलिस, एसपी खुद दिन रात चला रहे हैं अभियान.
आसमान में ड्रोन तो सड़कों पर पुलिस जवान, सख्ती से लॉकडाउन का पालन
सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा पुलिस लॉकडाउन -2 (Lockdown-2) को सफल बनाने के लिए जा-जान से जुटी हुई है.दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) सड़क पर बेवजह घूमनेवालों को दंडित कर ही रही है. ड्रोन कैमरे का उपयोग कर लोगों के घरो की छतों से भी निगरानी रख रही है. पुलिस उन सभी जगहों पर ड्रोन कैमरे का उपयोग कर रही है जहां पुलिस की आखों में धूल झोक गली मोहल्लों की सड़कों पर न लोग सिर्फ निकल रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का भी पालन नहीं कर रहे हैं.
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम खुद सड़कों पर निकले और लहेरियासराय इलाके में ड्रोन से निगरानी कर रहे पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही बारीकी से उन सभी जगहों पर खुद ड्रोन कैमरे की तस्वीर को मॉनिटर कर दिशा निर्देश भी दिए.नीचे सड़कों पर पुलिस के जवान हर आने जाने वालों को रोक कर पूछताछ कर रही है और बिना कारण सड़क पर बाइक लेकर निकलनेवालों को जुर्माना वसूल रही है. एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में हर रोज करीब 5 लाख रुपये जुर्माना वसूले जा रहे हैं. अब तो आसमान से पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रही है.
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा की ड्रोन कैमरा काफी कारगर सिद्ध हो रहा है इस कैमरे की मदद से उन सभी स्थानों पर पुलिस नजर रख रही है जहां पहुंचना थोड़ा कठिन है. साथ ही घरों की छतों पर भी नजर रखी जाती है ताकि वहां भी ज्यादा लोग जमा न हों. इस दौरान यह देखा जा रहा है कि किसी छत पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न कर ज्यादा लोग एक साथ तो नहीं जमा हुए हैं. उन्होंने कहा की बिना वजह सड़को पर बाइक लेकर निकलनेवालों के साथ सख्ती दिखा रही है और तक़रीबन ऐसे बाइक सवार से रोजाना पांच लाख रुपये जुर्माना भी वसूल रही है.
Comments are closed.