सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन 04 में मिली छूट का दुरुपयोग नहीं करने की अपील बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लोगों से की है.उन्होंने एक विडियो जारी कर कहा है कि लॉकडाउन 4 में मिले छूट को लेकर कोई इसका मिस्यूज ना करें. बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सिर्फ आपातकालीन और कोरोना काल में काम करने वाले कोरोना वारियर्स को आने और जाने की छूट होगी.
डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन 4 को लेकर लोगों में बहुत सारे के कंफ्यूज भी है. पांडेय ने कहा है कि 11 बजे से 4 बजे तक ही अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए अपने घर से निकले. वो भी अपने घर से आसपास के दुकानों से ही करें. अपनी जरूरी समानों की खरीदारी दूर जाने की कोशिश ना करें. सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
डीजीपी ने कहा कि पहले ही तरह सभी नियम आमलोगों पर लागू रहेगा. कार से नहीं चलना है. बाइक पर दो आदमी को नहीं चलेंगे. कपड़े ,साइकिल, फर्नीचर, कपड़ा समेत कई दुकानें खुली है. जिला प्रशासन यह तय करेगा. लेकिन ध्यान यह रखना है कि दानापुर का आदमी पटना सिटी खरीदारी करने नहीं जाए. अपने लोकल में ही खरीदारी करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे. मंदिर, जिम, मस्जिद, स्कूल, कोचिंग, राजनीतिक बैठक पहले की तरह रोक है.
Comments are closed.