आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने से पहले कोरोना संदिग्ध मरीज फरार, पुलिस ढूंढने में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या के बीच एक मरीज के फरार होने की सुचना सामने आई है. बताया जाता है कि महिला मरीज अपनी जांच करने PMCH पहुंची थी, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जानकारी के मुताबिक फरार हुई महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. वो इस अस्पताल में पिछले तीन दिनों से जनरल वार्ड में भर्ती थी. उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद वो संदिग्ध हुई थी.
महिला को सर्दी, खांसी की शिकायत थी जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से जुड़े लोगों के मुताबिक डॉक्टर संदेह के आधार पर उसका सैंपल लेना चाह रहे थे लेकिन वह सैंपल देने और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने से पहले ही अस्पताल से फरार हो गए. इस मामले में पीएमसीएच प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के समक्ष एक मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक सिवान की रहने वाली इस महिला के बारे में पता करने के लिए अस्पताल की पुलिस ने सिवान पुलिस से संपर्क साधा है जिसके बाद से महिला की खोजबीन जारी है.
Comments are closed.