सिटी पोस्ट लाइव: पूरे विश्व में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. वहीं बिहार में भी प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव केस में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं राजधानी में भी कोरोना काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इई क्रम में खबर है कि, पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इस बात की पुष्टि पीयू के डीन सह मीडिया प्रभारी प्रो. एनके झा ने की. इसके साथ ही खबर है कि कुलपति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उधर मगध महिला कॉलेज के दो और पटना साइंस कॉलेज के एक प्रोफेसर ने भी अपनी कोविड -19 जांच करवाई है. इस खबर के बाद से ही पूरे कैम्पस में हड़कंप मच गया है.
इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि विद्यार्थियों की परीक्षाएं टाली जा सकती है. इस मामले में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि, हम ऐसे सभी छात्रों और कर्मचारियों के कोविड -19 परीक्षण की मांग करते हैं जो पिछले तीन दिनों में वीसी के निकट संपर्क में आए. वहीं प्रशासन को ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए और जल्द से जल्द कोविड-19 परीक्षण करना चाहिए, नहीं तो वे वायरस फैलाएंगे. साथ ही उन्होंने छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की भी मांग की है. इस मामले के बाद पूरे यूनिवर्सिटी को सैनिटाइज्ड कर दिया गया है. साथ ही कैम्पस के अन्दर जितने भी लोग मौजूद होंगे उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
Comments are closed.