ATM कैश वैन चालक ने पटना में फैला दिया कोरोना, जानिए कैसे?
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण खतरनाक रफ़्तार से बढ़ रहा है.अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 223 तक पहुंच गया है. पटना में भी कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पटना में एक व्यक्ति ने खाजपुरा, जगदेव पथ और अब डाकबंगला से लेकर पटेल नगर तक कोरोना फैला दिया है. खाजपुरा में जो कोरोना का संक्रमण फैला प्रशासन उसके मेन सोर्स तक पहुंच गया है. इस संक्रमण का सीधा कनेक्शन एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी सीएमएस से जुड़ रहा है़. बताया जाता है कि सीएमएस का संचालक 25 दिन पहले दिल्ली और मुंबई से लौटा है. इस कंपनी के एच आर मैनेजर समेत कैश वैन के ड्राइवर को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
सबसे पहले खाजपुरा में सीएमएस कंपनी के कैश वैन के ड्राइवर की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई. उसके बाद क्या था खाजपुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की लाइन लग गई.यह तो अब क्लीयर है कि खाजपुरा इलाके से फैले संक्रमण का सोर्स सीएमएस कंपनी से जुड़ा है.यही नहीं कंपनी को कैश वैन चालक को भी संक्रमित पाया गया है. पटना में एटीएम से पैसा निकालना बहुत रिस्की हो गया है.पटना में जिस बैंक ऑफ बड़ौदा के करेसी चेस्ट के प्रभारी कोरोना हुआ है वो भी सीएमएस कंपनी के संक्रमित मरीज का चेन ही बताया जा रहा है.
Comments are closed.