City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश ने दिए कई अहम् निर्देश : सूचना सचिव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी। सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है और सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं| टेस्टिंग को व्यापक बनाकर जांच की संख्या बढ़ाने, मेडिकल इक्यूपमेंट्स की उपलब्धता, सभी जिलों में जांच सुविधा प्रारंभ करने, आइसोलेशन फैसिलिटीज, आई0सी0यू0 बेड्स जैसे सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लगातार नजर रखी जा रही है| सभी लोग मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करें, इसके लिए लगातार अपील भी की जा रही है| चूँकि लोगों के बाह्य क्रियाकलाप और संपर्क का स्तर बढ़ रहा है इसलिए सभी लोगों को मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए| मीडिया संस्थान भी लोगों को मास्क के उपयोग के विषय में जागरूक करते रहें|

अनुपम कुमार ने बताया कि आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा फ्लड प्रोटेक्शन को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, क्योकि मानसून आने के कारण कई जगह जल-स्तर बढ़ा है| विशेष रूप से गंडक के तटबंध और बाल्मिकीनगर बैराज की स्थिति, पिछली बार कमला बलान में मधुबनी और दरभंगा में कई जगहों पर कटाव हुआ था जिससे बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई थी| इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फ्लड प्रोटेक्शन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी| कोसी बैराज और उससे संबंधित तटबंधों के चल रहे कार्यों, ललबेकिया नदी जो मोतिहारी में प्रवेश करती है| मोतिहारी-शिवहर बोर्डर स्थित बेलवाधर स्थान पर एंटी फ्लड स्लूइस का काम चल रहा है| इस प्रकार जितने वलनरेबल (आक्रम्य) स्थल हैं, वहां पर कार्यों की क्या स्थिति है| इसकी विस्तृत समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गयी और आवश्यक निर्देश दिए गये| अधिकाँश जगहों पर काम पूरा हो चुका है और एक-दो जगहों पर जो काम शेष है उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है| बाढ़ की संभावित स्थिति की जो पूर्व तैयारी की जाती है, इसको लेकर मैटेरियल्स, मैनपॉवर का अरेंजमेंट पहले से ही कर लिया जाय, लगातार गस्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, फ्लड प्रोटेक्शन और जो सुरक्षात्मक कार्य हैं, उसके लिए महत्वपूर्ण/स्ट्रैटिजिक स्थानों पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें ताकि बाढ़ की स्थिति में निरोधात्मक कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। हर परिस्थिति में संचार व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभी से ही पूरी तैयार रखी जाय|

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है| अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 21 लाख 43 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं जिनका 25 जून से वितरण प्रारंभ होगा| खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है| रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों का निरंतर अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 66 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 96 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 69 हजार 401 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,974 हो गयी है। कल 5,925 सैंपल्स की जांच की गयी। टेस्टिंग कैपेसिटी लगातार बढ़ायी जा रही है| पिछले 24 घंटे में कोरोना के 166 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 24 घंटे में 260 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 6,027 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,892 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के २ मामले प्रकाश में आये हैं जिनमें एक सारण के 45 वर्षीय व्यक्ति थें जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थें| वही दूसरा मामला समस्तीपुर का है जहाँ 43 वर्षीय महिला हाल के दिनों में मुंबई से बिहार आई थीं और आने के साथ ही इनकी तबियत खराब थी| 3 मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए 5,098 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये हैं|

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 26 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 18,520 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 4 करोड़ 67 लाख 14 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 586 वाहनों को जब्त किया गया है और 18 लाख 42 हजार 200 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.