City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने SKMCH में अपने निरीक्षण के दौरान दी कई अहम जानकारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने SKMCH में अपने निरीक्षण के दौरान दी कई अहम जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव : चमकी बुखार AES को लेकर आज मुज़फ़्फ़रपुर के Skmch में पहुँचे राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार औऱ SKMCH मेडिकल कॉलेज की विधि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और साथ ही AES/JE (चमकी-बुखार) की रोकथाम को लेकर दिए कई दिशा निर्देश, वंही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर जिला के लगभग 196 पंचायतो को गोद लेने के कार्य को राज्य के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सराहा।

PICU वार्ड के 15 मई से पूरी तरह 70 बेड के स्पेशल वार्ड किया जाएगा इलाज के लिए समर्पित।उन्होंने कहा कि बीते साल AES के आउटब्रेक को राज्य की सरकार ने बेहद ही गंभीर रूप में लिया था और पूरी तरह से इस गंभीर बीमारी से निजात पाया जाने के लिए अब तैयार है।उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि सरकार ने इस भवन का निर्माण केवल 6 स 7 महिने में कर दिखाया है जो सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि में से है और जून 2020 तक अन्य 30 बेड के AES PICU वार्ड को समर्पित कर देगा।

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि SKMCH के आधारभूत संरचना को विकसित किया जाने के लिए सरकार बेहद गंभीर है और 2500 बेड का वार्ड का निर्माण भी करा रही है और जिसमे पहले चरण में 1500 बेड के और दूसरे चरण में 1000 बेड का निर्माण किया जाना है और ये भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।साथ ही PICU वार्ड के चौथे तल पर एक शोध संस्थान भी तैयार किया जा रहा है जो कि 15 जून तक तैयार हो जाएगा।

COVID-19 को लेकर उन्होंने कहा कि ये भी हमलोगों के लिए चुनौती है,लोग आ रहे रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन से लेकिन अभी तक मुज़फ़्फ़रपुर में एक भी केस नही है,इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, SKMCH के अधीक्षक डॉ सुनील शाही सिविल सर्जन डॉ शैलेश सिंह शिशु विभागध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.