सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 विरोध शुरू हो गया है। भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से आक्रोश मार्च निकाल डीएम ऑफिस पर बिहार पुलिस विधायक की प्रति को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विधेयक से पुलिस राज बिहार में स्थापित करने की कोशिश नीतीश सरकार कर रही है जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस बिल में प्रावधान किया गया है कि पुलिस बिना वारंट के भी किसी को गिरफ्तार कर सकती है बिना वारंट के किसी के घर में सर्च कर सकती है इसी को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध किया है और कहा है कि जब तक यह बिल वापस नहीं होगा तब तक भाकपा माले कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 26 मार्च को भारत बंद को भी माले कार्यकर्ताओं ने सपोर्ट किया और कहा कि तीनों कृषि बिल के साथ-साथ पुलिस बिल को भी वापस लेने की मांग की गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.