City Post Live
NEWS 24x7

5519 करोड़ की लगत से 2022 तक पूरा होगा पटना-गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी नेता सुशील मोदी जब से राज्य सभा पहुंचे हैं, वो लगातार बिहार में चल रही परियोजनाओं से जुड़े सवाल उठा रहे हैं.सोमवार को उन्होंने पटना-गया-डोबी फोरलेन के निर्माण का मामला उठाया तो  केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने बताया कि 127.217 किमी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा. 5519.907 करोड़ रुपए की संशोधित अनुमोदित लागत से नवम्बर, दिसम्बर 2020 में इसका काम पुनः प्रारम्भ किया गया है.

गौरतलब है कि इसके पहले 2264.94 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत के साथ 2015 में कार्य शुरू किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने और ठेकेदार के गैर-निष्पादन के कारण कार्य पूरा नहीं किया जा सका.गडकरी ने बताया कि पटना-गया-डोबी खंड के निर्माण के लिए बिहार सरकार को 707.110 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करानी है.भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण अभी तक पैकेज-1 में 1.5 प्रतिशत, पैकेज-2 में 2.64 प्रतिशत और पैकेज-3 में 1.73 प्रतिशत काम ही हो पाया है. भूमि की उपलब्धता के बाद 2022 तक इस खंड के तीनों पैकेज का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. इसके लिए भारत सरकार, एनएचएआई और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) को धन उपलब्ध कराना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.