नालंदा में तीन छात्राएं एक साथ हुईं लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.कोई न कोई वारदात आए दिन हो ही जा रही हैं. चाहे वह अपहरण से जुड़ी घटना हो या फिर हत्या से जुड़ी. ताज़ा मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले से जुड़ा है. जहां तीन छात्राएं एक साथ लापता हो गई हैं . तीनो छात्राएं बढ़ौना गाँव की हैं.तीनों नाबालिक छात्राओं को अब तक कोई पता नहीं चला है. वहीं पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. इस घटना से छात्राओं के परिजन काफी परेशान हैं. वे बार –बार थाने एवं अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं ताकि उनके बच्चियों को सकुशल रिहाई हो सके .
इस मामले में एक छात्रा की मां रेणु देवी ने बताया कि मेरी बेटी के साथ दो अन्य छात्राएं बढ़ौना गांव से 30 नवम्बर को साढ़े तीन बजे कोचिंग के लिए चंडी गयी थी. परन्तु शाम सात बजे तक घर नहीं लौटी. जिसेक बाद हमलोगों ने खोजबीन किया. खोजबीन के दौरान पता चला कि मेरी बेटी के साथ गयी दोनों छात्रा भी वापस नहीं लौटी.
इस घटना के बाद परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं..परिजनों को रोज गाँव वालों से तरह –तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. ख़बरों के मुताबिक़ गाँव के ही रघुनाथ राउत के पुत्र मिथुन कुमार ने लिफ्ट देने के बहाने उनका अपहरण कर लिया है. रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि मिथुन अपराधी किस्म का है.ये सभी लड़कियों का शोषण करने का धंधा करते हैं और उसके बाद लड़कियों को बेच देते हैं.परिजनों का कहना है कि अगर किसी तरह की कोई अनहोनी होती है तो ये सभी जिम्न्मेवार होंगे .वहीं गाँव वालों का दबे जुबान से कहना है कि यह सब प्रेम प्रसंग का मामला है. मामला चाहे जो हो पुलिस अभी तक सकुशल छात्राओं को पकड़ने में नाकाम रही है,जिससे सवाल उठना लाजमी है
Comments are closed.