पीएम ने कहा-यह नया हिन्दुस्तान है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है
सिटी पोस्ट लाइव-लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर पीएम मोदी की चुनावी सभा जारी है. इसी को लेकर सासाराम में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई जहां पीएम नरेन्द्र मोदी विरोधियों पर जमकर बरसें. इस दौरान मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोजपा सांसद चिराग पासवान, आरके सिन्हा समेत राजग के कई नेता मौजूद रहें. पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी कायों की जमकर सराहना की.उन्होंने कहा कि बक्सर में मां सीता और श्री राम के चरण पड़े हैं. बक्सर को रामायण सर्किट से जोड़ा गया है. गंगा आरती को और भव्य बनाने का प्रयास चल रहा है, भारत को भव्य और दिव्य बनाने की यात्रा सशक्त तौर से चल रही है. तीर हो या बंगला किसी के सामने वोट पड़ेगा तो वो सीधा मोदी के खाते में जाएगा. देश को मजबूत बनाने के लिए सबका वोट बहुत जरूरी है
पीएम ने कहा कि कुछ लोग जो महामिलावटी हैं देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने निकले हैं जिन्हें रोकना हम सभी का फर्ज है. सबको सुरक्षा और सम्मान हमारा प्रण है. 23 मई को जब नतीजे आएंगे और मोदी सरकार आएगी तो किसानो,दुकानदारों को हर महीने पेंशन मिले इसकी योजना बनाई जाएगी. राष्ट्रीय व्यापारी आयोग को लेकर चर्चा हो रही है. बक्सर में मेगा फूड पार्क को स्वीकृति दी जा चुकी है.
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकी गतिविधियां होती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज देश के अंदर और सीमा पर भी आतंकियों की सफाई हो रही है. पीएम ने कहा कि ये नया हिन्दुस्तान है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. इस देश से आतंकवाद खत्म होकर रहेगा. बक्सर की सभा में पीएम ने कहा कि लोग जब मोदी-मोदी कह मुझे आशीर्वाद देते हैं तो कुछ लोगों को जलन होती है. देश के कुछ लोग 21वीं सदी के भारत को नहीं जानते. कुछ दिन पहले ही बक्सर में मैंने पावर प्लांट का शिलान्यास किया. विकास के ये काम तभी हो सकते हैं जब देश सुरक्षित हो लेकिन महामिलावटी लोगों को न देश की सुरक्षा की चिंता है और न ही इनकी कोई नीति है.
पीएम ने कहा कि देश की 120 करोड़ जनता मेरे लिए परिवार है. लोगों ने मुझे ताकत दिया है जिससे मैं गरीबों के लिए कुछ कर पाया हूं.जनता मुझे प्यार करती है लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी होती है. गांव में रहने वाले बच्चों को ध्यान में रखकर हम मिशन इंद्रधनुष बना रहे हैं. पीएम ने बक्सर में कहा कि कुछ लोगों ने काम के नाम पर वोट बटोरे हैं लेकिन सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए. लोगों ने गरीबों के नाम पर अरबों की संपत्ति जमा कर ली. लोगों ने जनता से लूटकर अपने लिए बड़े-बड़े बंगले बनवाए जबकि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक सीएम रहा और अब पीएम हूं लेकिन मैंने एक पल न अपने लिए जिया न ही रिश्तेदारों के लिए.
बक्सर की सभा में एक बार फिर मोदी सरकार के नारे लगें. पीएम ने कहा कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है.आपलोगों को देश हित में निकलना है और मजबूत सरकार चुनने के लिए वोट देना है. पीएम ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ ये तय करने के लिए नहीं कि कौन जीतेगा बल्कि विकास की रफ्तार तय करेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की बक्सर की सभा में कई केन्द्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे हैं. बक्सर सीट से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी के प्रत्याशी हैं जहां उनका मुकाबला राजद के जगदानंद सिंह से हो रहा है. जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.