City Post Live
NEWS 24x7

बाइक और ट्रैक्टर का भी उत्पादन करें टाटा स्टील : मुख्यमंत्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बाइक और ट्रैक्टर का भी उत्पादन करें टाटा स्टील : मुख्यमंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन से सोमवार को बातचीत हुई है। उनसे कहा है कि टाटा समूह बाइक, स्कूटर, ट्रैक्टर जैसे छोटे वाहन भी बनाए। इसके लिए एमडी को प्लांट लगाने का सुझाव दिया है। पूर्वोत्तर राज्यों में बाइक, स्कूटर और ट्रैक्टर की मांग है। टाटा स्टील उसे पूरा कर सकती है। राज्य सरकार की ओर से एमडी नरेंद्रन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। इस सेक्टर में रोजगार के अवसर काफी हैं। रघुवर दास मंगलवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के सोन मंडप में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा एमडी नरेंद्रन से बंद केबुल कंपनी, गम्हरिया की टायो, टिनप्लेट, टाटा ब्लूस्कोप के बारे में बातें हुई हैं। टायो में टाटा स्टील को दूसरा प्लांट लगाने को कहा है। केबुल के अधिग्रहण में कंपनी इच्छुक है। केबुल व टायो कंपनी में दूसरा प्लांट का रास्ता भी जल्द खुलेगा। इस दौरान सीएम ने घोषणा-पूरे शहर में टाटा स्टील बिजली आपूर्ति करेगी। इसे लेकर राज्य सरकार कंपनी के साथ जल्द एमओयू करेगी। रघुवर दास ने कहा गैर कंपनी इलाकों में भी टाटा स्टील बिजली देगी। बोर्ड की आधारभूत संरचना कंपनी के हवाले कर दी जाएगी, ताकि 24 घंटे बिजली मिले। उन्होंने कहा-मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को कर रही है। 2019 में राज्य सरकार 1200 आदिवासी गांव में शुद्ध पेयजलापूर्ति करेगी। 2022 में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पाइप के जरिए पानी मिलेगा। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखकर जमशेदपुर की प्लानिंग की जा रही है। राज्य सरकार से बात चल रही है। टाटा लीज एरिया में जगह की कमी है इसलिए बाहर शहर का विस्तार करना चाहते हैं। हमारी सोच है कि नया रायपुर, कोलकाता में राजरहाट, दिल्ली के पास गुड़गांव की तर्ज यहां भी ग्रेटर जमशेदपुर बने। सरकार के साथ मिलकर हम प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। एमडी नरेंद्रन मंगलवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कंपनी के केक कटिंग समारोह के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा-2019 शहर के लिए खास है। 2 जनवरी 1919 को शहर का नाम जमशेदपुर हुआ था। मंगलवार काे नामकरण के 100 साल पूरे हो रहे हैं। शहर के नाम पर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को आमंत्रित किया गया है। उनसे समय मिलने पर आयोजन की तिथि तय की जाएगी। टाटा वर्कर्स यूनियन के भी 100 साल पूरे हो रहा हैं। मौके पर नरेंद्रन, जुस्को एमडी तरुण डागा व कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन डॉ आरएन शर्मा ने केक काटा।

उषा मार्टिन के अधिग्रहण में 3 महीने तक लगेंगे

एमडी ने कहा उषा मार्टिन के अधिग्रहण में दो से तीन महीने लगेंगे। केबुल कंपनी (इंकैब) का मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में है। टायो रोल्स कोे उबारना मुश्किल है। उन्होंने कहा संस्थापक जेएन टाटा और सर दोराबजी ने 100 वर्ष पहले औद्योगिक शहर की कल्पना की थी। चौड़ी सड़क, पौधारोपण और शहरवासियों की सुविधाओं पर कंपनी ने जरूरत के अनुसार निवेश किया है।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.