सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक छात्र ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान नीतेश (19 वर्ष) के रूप में हुई है जोकि बी.ए. पार्ट वन का छात्र था. यह मामला समस्तीपुर रेलखंड पर ढोली व दुबहां स्टेशन के बीच मिश्रौलिया गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, छात्र की ख़ुदकुशी के बाद उसका शव लगभग 26 घंटों तक रेलवे ट्रैक के पास ही पड़ा रहा. जिसके बाद उसके शव को कुत्ते और गीदड़ ने अपना शिकार बनाया और बेरहमी से नोंच-नोंचकर खाया गया. बाद में किसी ने छात्र के शव का फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मृतक के किसी परिचित ने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी और उसका फोटो देख परिजन उसे पहचान गए.
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह घर से हुस्से में निकला था. और वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है. वहीं गांव के पास के लोगों ने कहा कि छात्र साइकिल से रेलवे ट्रैक के पास आया था और इसके बाद वह पवन एक्सप्रेस के आगे कूद गया. मौके से छात्र का फटा हुआ आधार कार्ड पाया गया, जिसके आधार पर भी उसकी पहचान की गयी.
इस घटना की सूचना पुलिस दी गयी. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए उसके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है. और इस घटना के पीछे की पूरी जानकारी को प्राप्त करने में लगी है.
Comments are closed.