City Post Live
NEWS 24x7

सिवान में मामूली विवाद में युवक के मुंह में पिस्टल घुसा कर पडोसी ने मार दी गोली

मुंह में पिस्टल घुसाकर मार दी गोली, घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव  : सिवान जिले में एक दहला देनेवाले अपराधिक बारदात को अंजाम दिए जाने की खबर आई है. घर के ऊपर से बिजली तार नहीं ले जाने देने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने सिवान शहर के वार्ड नंबर 27 के निवासी 28 वर्षीय रिंकू के मुंह में पिस्टल घुसकर गोली मार दी.मुंह में गोली लगाने से युवक की घटनास्थल पर ही तुरत मौत हो गई.मृतक के पिता जाहिम हुसैन के अनुसार उनके बेटे  मोहमद इब्राहिम उर्फ रिंकू के सीने पर एक गोली और मुंह में एक गोली अपराधियों ने मार दी.पुलिस ने घटनास्थल से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमा किये गए पिस्टल को घटनास्थल से बरामद कर लिया है.

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया.किसी ने सोंचा भी नहीं था कि एक मामूली विवाद को लेकर इतनी बड़ी जघन्य घटना को कोई अंजाम दे सकता है.मृतक के घरवालों ने थाने  में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसके अनुसार रिंकू घर के ऊपर से बिजली का तार ले जाने का विरोध कर रहा था. उसका कहना था कि बिजली के तार को घर के ऊपर से नहीं पीछे से ले जाना होगा. बस इसी बात को लेकर उसके पडोसी आजम  ने उसकी निर्मम हत्या कर दी.इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार मिश्र और टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. एसपी के नेतृत्व में आरोपित आजम की गिरफ्तरी के लिए पुलिस उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी  कर रही है.

हत्या के इस मामले में टाउन थाने में  एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमे आजम समेत पांच  अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.आजम घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है.लेकिन इस मामले में आरोपी आजम के चाचा शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.शक के आधार पर अन्य तीन लोगों को को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी  कैमरे के जरिये में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. सीसी कैमरे में आरोपो अपाची बाइक से भागते नजर आ रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.