बिहार के छोरे ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से रिकार्ड बनाया है। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने पहले टेस्ट डेब्यू से ही सबका दिल जीत लिया है। पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने। पृथ्वी ने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए।
अपने शानदार प्रदर्शन पृथ्वी ने ना केवल अपने चाहने वाले बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत वीरेंदर सहवाग का भी दिल जीत लिया है। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा ‘पहली ही पारी में ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर काफी अच्छा लगा, पृथ्वी शॉ ! निडर होकर बल्लेबाजी जारी रखो।
’वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि – अभी तो शुरुआत है, लड़के में बहुत दम है।पृथ्वी शॉ को बधाई देने वालो में सिर्फ सचिन या सहवाग ही नहीं थे बल्कि दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाडियों के दिल पर शॉ ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से छाप छोरा है। भारत के सलामी बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान रोहीत शर्मा ने ट्वीट किया ‘शॉ ने क्या शो दिखाया, पृथ्वी शॉ।’वहीं टर्बोनेटर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘क्या लम्हा है। 18 साल की उम्र, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और शतक जड़ा। शानदार पृथ्वी शॉ।
शॉ के शतक पर कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी गदगद दिखें। उनके उत्साह देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत को पृथ्वी के रूप में अपना भविष्य मिल गया।पृथ्वी मूलतः बिहार के गया जिला के रहने वाले है। वह मुम्बई टीम के लिए खेलते है और अंडर 19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का कप्तान भी रह चुकें है।पृथ्वी मुंबई के विरार में रहते हैं और वहां से लेकर राजकोट तक का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा,पृथ्वी सिर्फ चार वर्ष के थे जब उनकी मां का निधन हो गया तब से उनके पिता ने उनका ख्याल रखा।
Comments are closed.