रघुवंश सिंह ने अपनी तीन मांगों को लेकर CM नीतीश को लिखा पत्र
26 जनवरी को वैशाली में तिरंगा फहरते देखना चाहते हैं रघुवंश प्रसाद सिंह, कहा-ये मेरा बड़ा सपना.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा चुनाव से पहले नेटों के बीच चिट्ठी लिखने की होड़ मच गई है.पहले से ही उपेन्द्र कुशवाहा और एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते रहे हैं. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम पत्र लिखा है. फेसबुक पर पोस्ट (Facebook Post) किए अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन 3 मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है, जिसे वह पूरा नहीं कर पाये.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी चिट्ठी में गणतंत्र भूमि वैशाली में झंडोत्तोलन करने और भगवान बुद्ध के भिक्षापात्र को काबुल से मंगवाने की मांग के साथ ही मनरेगा कानून में आम किसानों की जमीन में काम करने का संशोधन अध्यादेश लाने की मांग की है. उन्होंने पत्र अपने लेटर पैड पर लिखा है और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम लिखे अपने पत्र में उन्होंने मनरेगा कानून में सरकारी और एससी-एसटी की जमीन में प्रबंध का विस्तार करते हुए उस खंड में आम किसानों की जमीन को भी काम में जोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि इस आशय का अध्यादेश तुरंत लागू कर आने वाले आचार संहिता से बचा जाए.
सीएम नीतीश से दूसरी मांग में उन्होंने वैशाली को जनतंत्र की जननी और प्रथम गणतंत्र कहते हुए आग्रह किया है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और 26 जनवरी को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय कर इतिहास की रचना करें. उन्होंने इसके लिए साल 2000 के पहले झारखंड बंटवारे का जिक्र किया है और कहा है कि 26 जनवरी को पहले रांची में झंडोत्तोलन होता था. तीसरी मांग में रघुवंश प्रसाद सिंह ने भगवान बुद्ध के पवित्र भिक्षापात्र को अफगानिस्तान से वैशाली लाने की अपील की है. उनका कहना है कि भगवान बुद्ध अंतिम वर्षावास में वैशाली छोड़ने के समय अपना भिक्षापात्र स्मारक के रूप में वैशाली वालों को दिया था.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री और प्रधान सचिव को पत्र लिख कर तीन कार्यों को पूरा कराने की मांग की है. इसको लेकर जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नाम भी चिट्ठी लिखी है. इसमें मुज़फ़्फ़रपुर, वैशाली में गंडक नहर पर पुल बनाने और सड़क निर्माण के साथ अन्य निर्माण की मांग की गई है.गौरतलब है कि RJD छोड़ने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह के JDU में शामिल होने की तकलें लगाईं जा रही हैं.
Comments are closed.