सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव कई महीनों बाद पटना लौट रहे हैं. लालू के लौटते ही राबड़ी आवास में रौनक लौट आई है. वैसे तो घर में माहौल शादी का है लेकिन इस शादी समारोह में लालू यादव के आने से रंग भर गया है. राबड़ी देवी के घर पर ख़ुशी और उत्सव का माहौल आज से ही लालू यादव के लौटने के बाद देखने को मिल रहा है. राजद कार्यकर्ताओं के साथ साथ उनका पूरा परिवार आने की ख़ुशी से झूम रहा है.कोई ख़ुशी से नाच रहा है तो कोई लालू राबडी के ऊपर गीत गा रहा है. लालू यादव के घर के बाहर अचानक रौनक लौट आई है. सैकड़ों कार्यकर्त्ता दोपहर से जमा हैं. महिला कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के स्वागत के लिए फूल और दीप जलाकर दरवाजे पर वेलकम लिखा है. कार्यकर्त्ता अबीर-गुला खेल रहे हैं. गौरतलब है कि लालू तीन दिनों की पेरोल पर पटना पहुँच चुके हैं. उनके सार्थक और उनके चाहने वालों का तांता उनकी एक झलक पाने के लिए राबड़ी आवास पर नजर टिकाये हुए है.
गौरतलब है कि लालू यादव का इंतज़ार पिछले दो दिनों से परिवार के साथ साथ कार्यकर्त्ता कर रहे हैं.राबड़ी देबी ने लालू के स्वागत के लिए आरती की थाल सजा लिया है. सबलोग नाच रहे हैं,झूम रहे हैं. अबीर-गुलाल खेल रहे हैं लेकिन राबडी देबी के चहरे पर ये चिंता साफ़ दिख रही है कि उनके साहब महज कुछ घंटे ही उनके साथ रहेगें. गौरतलब है कि शनिवार को ही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी है. इस शादी में राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता शामिल होंगें और तेजप्रताप की शादी का मंच विपक्ष की एकता और शक्ति परिक्षण के मंच के रूप में नजर आनेवाला है.
Comments are closed.