सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने एक बार फिर भारत में कोरोना संक्रमितों और कोरोना से हो रही मौतों की तुलना दुनिया से की है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि, दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों का आंकड़ा कम है. लेकिन, पीएम मोदी ने यह नहीं बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 9वें नंबर पर पहुंच गया है, उन्होंने यह भी नहीं बताया कि, हर दिन भारत में कोरोना नए-नए जो रिकॉर्ड बना रहा उस पर कैसे काबू पाया जाएगा, उन्होंने कहा कि, हम जनता की सतर्कता के जरिए कोरोना पर काबू पाएंगे.
पीएम ने देशवासियों के संकल्प की तारीफ करते हुए कहा, “देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है. जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं तो हमें अनुभव होता है कि वास्तव में भारतवासियों की उपलब्धि कितनी बड़ी है. हमारी जनसंख्या ज्यादातर देशों से कई गुना है. हमारे देश में चुनौतियां भी अलग-अलग हैं. फिर भी कोरोना हमारे देश में उतना तेजी से नहीं फैला, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला।”
ये भी पढ़े : सीएचसी अस्पताल इमामगंज की दिखी घोर लापरवाही, एक ही एम्बुलेंस से ले जा रहे कोरोना संदिग्ध एवं प्रसूता
Comments are closed.