पटना मेट्रो जल्द पकड़ेगा रफ़्तार, दोनों कॉरिडोर की बढ़ी लंबाई
सिटी पोस्ट लाइव: पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट अब जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा. राज्य सरकार ने मेट्रो का रूट (अलाइनमेंट) फाइनल कर दिया है. जापानी एजेंसी जाइका ने इस प्रोजेक्ट के लोन को प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा दिए गए बदलाव के सुझावों को सरकार ने मान लिया है. अब मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की लंबाई बढ़कर 32.12 किलोमीटर हो गई है. इसमें पहला 17.95 और दूसरा 14.17 किलोमीटर लंबा होगा. वहीं एतबारपुर डिपो की जगह अब मेट्रो के दोनों डिपो न्यू आईएसबीटी पर ही होंगे.मेट्रो स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 26 हो गई है.
ये भी पढ़े : रोहतास : डेहरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
छह महीने से अधिक में काम मट्टिी की जांच से आगे नहीं बढ़ सका. राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मेट्रो के बदले हुए रूट प्लान को मंजूरी दे दी है.
Comments are closed.