मुंगेर : बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया
सिटी पोस्ट लाइव – लोकसभा चुनावों के बीच बिहार में नेताओं का चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी है. दिल्ली से नेताओं का बिहार दौरा जारी है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंगेर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह को जिताने का लोगों से अपील की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वें अबतक 225 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं सभी जगह मोदी की लहर है. जहां भी आप जाएंगे बस एक ही नाम आपको सुनाई देगा मोदी ,मोदी.
उन्होंने कहा कि यह इसलिए सुनाई देता है क्योंकि 55 साल तक देश में कांग्रेस और 15 साल तक बिहार में लालू-राबड़ी का जंगल राज रहा. इसलिए लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आई तो हर दिन देश में अलग-अलग प्रधानमंत्री होगा, रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने इस देश को सुरक्षित करने का काम किया है. जब-जब कांग्रेस सरकार रही आतंकी हमारे सेना के जवानों के सिर काटकर साथ ले जाते थे. मौनी बाबा मनमोहन सिंह चुप बैठकर देखते रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने पुलवामा की घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया. सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लोग हल्की बातें करते थे, लेकिन दोबारा मोदी जी ने जवानों की शहादत के तेरहवें दिन वायु सेना को हुक्म दिया और उसने अपना काम कर दिया. शाह ने कहा कि सेना की इस कार्रवाई पर दो जगह मातम था. एक पाकिस्तान में दूसरा राहुल बाबा एंड कम्पनी में. मैं राहुल बाबा से पूछता हूं कि क्या पाकिस्तान के लोग आपके ममेरे-चचरे भाई लगते हैं. ये लोग पूछते हैं कि बम क्यों गिराया? मैं पूछता हूं राहुल बाबा कि आप इलू-इलू करो, हम देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश के 50 करोड़ परिवारों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आई. माताओं के लिए गैस चूल्हा, गरीब लोगों के घर मे शौचालय और बिहार और देश के हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. केंद्र सरकार गरीब परिवार के हर सदस्य के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाई. इसके तहत 23 लाख, 55 हजार गरीबों का इलाज और ऑपरेशन किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के लोगों से मैं पूछना चाहता हूं आपने 55 साल तक गरीबों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि आज भी लोग लालू-राबड़ी के जंगल राज की याद कर सिहर जाते हैं.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार आने के बाद लोगों ने विकास देखा. इन्होंने सुशासन और कानून व्यवस्था लागू करने का काम किया. अभी बिहार की विकास दर 11 .3 प्रतिशत है, लेकिन लालू राज में तीन प्रतिशत थी. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये देने का वादा किया था. मुझे खुशी है कि 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा पूछते हैं कि आपने बिहार के लिए क्या किया? मुझे हंसी आती है. मैं पूछता हूं पहले आप बताओ आपकी तीन पीढ़ियों ने क्या दिया बिहार को?
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे राहुल बाबा को जवाब देने की जरूरत नही हैं. मैं मुंगेर की जनता को जवाब देने आया हूं. हमने पांच साल में 6 लाख, 6 हजार 786 करोड़ रुपये देने का काम किया. राहुल बाबा आप कान खोल कर सुन लो मोदी सरकार पिछले पांच साल में 133 योजनाएं लेकर आई. आपको लगे कि मोदी सरकार ने काम किया तो आप हमारी मानना. अगले पांच साल में ये जोड़ी (मोदी-नीतीश) बिहार को विकासित करने में मिसाल कायम करेगी.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ललन सिंह ने लोगों से पूछा कि आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए कमजोर या मजबूत. देश को तोडनेवाला या जोड़नेवाला . वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि RJD के नेता मायावती के पैर छूने गए थे मगर उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने से मना कर दिया. आपको बता दें कि मुंगेर लोकसभा का सीट पर लड़ाई काफी रोचक हो गया है. क्योंकि वहीं से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी भी ताल ठोक रही हैं जिसे कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
.
Comments are closed.