सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू नेताओं के लिए एक बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में कई एजेंडे तय किये जायेंगे और इसके साथ ही कई प्रस्तावों पर मंजूरी भी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. वहीं इस बैठक में बिहार के साथ-साथ झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रमुख जदयू के नेता शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, जदयू के नेशनल एग्जक्यूटिव की यह बैठक लगभग 14 महीने बाद होने वाली है. वहीं जदयू नेताओं की होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, दल के 8 राष्ट्रीय महासचिव, 7 राष्ट्रीय सचिव, एक कोषाध्यक्ष शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में इनकी भूमिका क्या होगी उस पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.
Comments are closed.