मिलिए कटिहार के MA पास चाय वाले से, अजय के इस आत्मनिर्भरता के सीख को सुन कर दंग रह जाएंगे आप।
Meet Katihar's MA Paas Chai Wala, you will be stunned to hear Ajay's teachings of self-reliance.
सिटी पोस्ट लाइव – कटिहार में प्रधानमंत्री को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाले MAपास डिग्री वाले अजय कुर्सेला NH31 डुम्मर चौक के पास अपना चाय दुकान चला रहे हैं, इस चाय दुकान में शुद्ध क्वालिटी के पेड़ा,घी और दही भी उपलब्ध है दरसल इलाका दियारा क्षेत्र से सटे हुए होने के कारण अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था|
पॉलिटिकल साइंस में MA पास करने वाले युवक
मगर इस तरह के सोच वाले युवाओं ने इलाके की फिजा बदल दिया है अब दूरदराज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए MA पास चायवाला का ये टी-स्टॉल नया डेस्टिनेशन बनते जा रहा है, पॉलिटिकल साइंस में MA पास करने वाले युवक कहते हैं इतने बड़े डिग्री होने के बावजूद कुछ दिन बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया है लेकिन अपने भाइयों के साथ इस काम में हाथ बटाने के दौरान उन्हें इस काम में अधिक मुनाफा लगा और अब इसीलिए इस काम से जुड़ गए हैं,
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए
चाय की चुस्की लेने पहुंचे स्थानीय बरारी विधायक विजय सिंह कहते हैं आत्मनिर्भरता के ऐसे ही पाठ से आने वाले युवाओं को सीख लेना चाहिए,साथ ही विधायक कहते हैं कि राज्य सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आसान किस्तों पर आसान दरों पर बैंक ऋण का भी व्यवस्था करवाया है अगर अजय चाहे तो उन्हें इस दुकान को और आकर्षक बनाने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाने में वह मदद करेंगे फिलहाल भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा करने वाले लोगों के लिए NH31 पर MAपास चायवाला का है यह टी स्टॉल एक लैंड मार्क बनते जा रहा है।
Comments are closed.