सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य में नयी सरकार बनने की कवायद तेज हो गयी है. आज ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जा कर उनसे मुलाकात कर उन्हें अपनी पार्टी का औपचारिक समर्थन पत्र सौंप दिया है.
वहीं तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है. बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस में असंतोष के स्वर फूट पड़े हैं. पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता तारिक अनवर नेता ने जहां कांग्रेस में बदलाव की मांग की है. इस बीच कांग्रेस में मचे घमासान के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कांग्रेस विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने का ऑफर दे दिया है.
इस मामले में जीतन राम मांझी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को सीएम नीतीश के साथ आ जाना चाहिए. नीतीश कुमार सबके नेता हैं और उनकी नीति कांग्रेस से बहुत अलग नहीं है. सभी कांग्रेस विधायक साथ आ जाएं ये उनके लिए भी बेहतर है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सीएम नीतीश कुमार की विचारधारा भी लगभग एक ही है. इस तरह जीतन राम मांझी ने कांग्रेस को ऑफर देकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है.
Comments are closed.