मनीषा दयाल का आसरा होम फिर सुर्ख़ियों में, दो महिलाएं हुईं फरार
सिटी पोस्ट लाइव: पटना में राजीवनगर का आसरा शेल्टर होम एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. मनीषा दयाल के शेल्टर होम से बुधवार की रात दो संवासिनें फरार हो गईं हैं. फरार सेवासिनों में एक 30 साल की ही और मूक-बधिर है. वहीं दूसरी 35 साल की है और बीमार है. दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं लग सका है.
बता दें मनीषा दयाल का यह शेल्टर होम पटना के राजीव नगर में स्थित है. आसरा होम की अधीक्षक डेजी और गार्ड को इसकी जानकारी गुरुवार सुबह तक नहीं थी. लेकिन जब नौकारीनी ने लड़कियों की गिनती शुरू की तो पता चला की दो लड़कियां गायब हैं. जिसके बाद दोनों महिलाओं की तलाश की गई गई, लेकिन जब उनका पता नहीं चला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद इंस्पेक्टर रोहन कुमार छानबीन करने के लिए पहुंचे हैं. ख़बरों के मुताबिक़ एक लड़की आसरा होम के किचन से जबकि दूसरी लड़की खिड़की से कूदकर भाग गई है. इस से पहले भी इस शेल्टर होम में इलाज के अभाव में दो संवासिनों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद यह शेक्टर होम चर्चा में आया था. दोनों का इलाज नहीं कराने और सरकारी रकम के गबन के आरोप में पुलिस ने मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मनीष दयाल के एनजीओ अनुमाया हूमन रिसोर्स फाउंडेशन द्वारा संचालित यह शेल्टर होम कुछ दिनों पहले दो महिलाओं की मौत के कारण सुर्खियों में आया था. मनीषा दयाल का एनजीओ अनुमाया हूमन रिसोर्स फाउंडेशन को राज्य सरकार ने शेल्टर होम चलाने की जिम्मेदारी थी. इसके एवज में एनजीओ को भारी भरकम राशि मिलती थी. फिलहाल मनीषा दयाल और उसका पार्टनर चिरंतन जेल में है और उस मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें – आईआरसीटीसी घोटाले मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत
Comments are closed.